*इंडिया गठबंधन के पक्ष में वामपंथी पार्टियों का आह्वान
*संविधान, धर्मनिरपेक्षता और आजीविका बचाने के लिए भाजपा को हराना जरूरी
प्रैस विज्ञप्ति: 19 मई
हरियाणा की तीन वामपंथी पार्टियों ने जनता से पुरजोर अपील की है कि 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी दस सीटों पर इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को सफल बनाते हुए भाजपा के कार्पोरेट व सांप्रदायिक गठजोड़ को सत्ता से उखाड़ना सुनिश्चित करें।
एक संयुक्त बयान में आज माकपा, भाकपा व भाकपा (माले) के प्रदेश नेतृत्व ने कहा है कि उनके कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे चुनाव अभियान में जिस तरह का उत्साहवर्धक समर्थन मिल रहा है वह सत्ता परिवर्तन का जोरदार संकेत है।
माकपा राज्य सचिव सुरेंद्र मलिक, भाकपा प्रदेश सचिव दरियाव सिंह कश्यप और भाकपा माले के वरिष्ठ नेता प्रेम सिंह गहलावत ने किसान, मजदूर, कर्मचारी , महिला, छात्र -युवा व अन्य सभी तबकों को पुनः स्मरण कराया है कि भाजपा के दस साल के कुशासन के दौरान देश में अभूतपूर्व बेरोजगारी, महंगाई ,गरीबी, कृषि संकट को बढ़ाया है और कार्पोरेट घरानों के हाथों राष्ट्रीय संपत्तियों को लुटवाने का काम किया है। देश में संविधान के अंतर्गत लोकतांत्रिक व्यवस्था को भाजपा समाप्त कर रही है। भाजपा ने धर्म का राजनीतिक स्वार्थों में दुरूपयोग करते हुए देश में नफरत और हिंसा भङका कर देश की एकता अखंडता को चोट मारने का काम किया है।
वामपंथी नेताओं ने कहा है कि भाजपा के मोदी शासन को यदि चुनाव में पराजित नहीं हुआ तो वह संविधान को हटाकर स्थाई तानाशाही थोपने की ओर ले जाएंगे। प्रैस विज्ञप्ति में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिए जा रहे घोर आपत्तिजनक बयानों की निंदा करते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है जिनमें धार्मिक भावनाओं को भड़का कर ध्रुवीकरण करने का षडयंत्र है। वामपंथी पार्टियों ने जनता को सतर्क रहते हुए जातिवाद और धार्मिक विभाजन को विफल करने के लिए अपनी एकता को बनाए रखें और भाजपा के खिलाफ इंडिया गठबंधन की जीत सुनिश्चित करें।
वामपंथी पार्टियों ने दोहराया है कि मोदी शासन को हटाकर एक धर्मनिरपेक्ष और जनतांत्रिक वैकल्पिक सरकार स्थापित करना समय की मांग है और नागरिकों को यह ऐतिहासिक कर्तव्य अदा करना होगा।
सुरेंद्र सिंह 9467803806, दरियाव सिंह, 9728120338 , प्रेम सिंह गहलावत 9868487713