रोहतक में निर्माणाधीन रेलवे एलिवेटेड ट्रैक की नीचे बरसाती पानी भर गया था। कारण… इस ट्रैक का निर्माण करने वाली कंपनी व उसके ठेकेदार ने अत्याधिक मिट्टी उठा ली। इस जहरीले पानी में पनपे मच्छरों व बदबू से कबीर कॉलोनी, जसबीर कॉलोनी व विशाल नगर के नागरिक भारी परेशानी झेलने को मजबूर रहे। इस जल निकासी व समस्या का स्थाई समाधान के लिए #भारत_की_कम्युनिस्ट_पार्टी_मार्क्सवादी (माकपा) शहर कमेटी ने नागरिकों को लामबंद करते हुए लगातार संघर्ष किया। आज संघर्ष के 21वें दिन #रोहतक_नगर_निगम और #रेलवे_प्रशासन को जल निकासी करवानी ही पड़ी।