भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) हरियाणा राज्य कमेटी।

प्रैस विज्ञप्ति
कांग्रेस ने समझौते में माकपा के लिए छोड़ी भिवानी सीट
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी ( मार्क्सवादी) ने आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस द्वारा पार्टी के लिए छोड़ी भिवानी विधानसभा सीट पर कामरेड ओमप्रकाश को प्रत्याशी बनाया है। 65 वर्षीय ओमप्रकाश ने 2014 में यूको बैंक के चीफ मैनेजर पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर अपने आपको किसान मजदूर और सामाजिक आंदोलनों के लिए अपना जीवन समर्पित किया ।
कामरेड ओमप्रकाश ने 13 महीने किसान आंदोलन के दौरान भिवानी व दादरी जिलों में सबसे अगली कतारों में रहकर काम किया। किसानों के अलावा उन्होंने ट्रेड यूनियन मोर्चे पर भवन निर्माण, मनरेगा, परियोजना वर्करों , कर्मचारी आदि के आंदोलनों में सक्रिय रूप में काम करते हुए कई बार पुलिस दमन झेलना पड़ा।
दशकों से जनसंघर्ष समिति भिवानी के संयोजक के रूप में कामरेड ओमप्रकाश ने सामाजिक रूप से कमजोर तबकों व व्यापारी समुदाय के साथ होने वाली जोर जबरदस्ती के खिलाफ हमेशा आवाज उठाई। नागरिक सुविधाओं के लिए आम जनता को लामबंद करके जोरदार आवाज बुलंद करने वाली शख्सियत के रूप में उन्हें जाना जाता है।
कामरेड ओमप्रकाश ने वामपंथ व कांग्रेस के सांझा उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है।
माकपा राज्य सचिव सुरेंद्र सिंह ने जनविरोधी भाजपा को सत्ता से बेदखल करने की दिशा में माकपा के लिए सीट छोड़ने को स्वागत योग्य कदम बताते हुए विश्वास जताया है कि कांग्रेस के समर्थन से भिवानी की जनता कामरेड ओमप्रकाश को विधानसभा में भेजने का काम करेगी।

सुरेंद्र सिंह
राज्य सचिव
9416630806